TimeCity Scam : घोटाले के 12 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk : टाइमसिटी घोटाले (Timecity Scam) को लेकर निवेशक उग्र हैं। लगातार एक के बाद एक मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम टाइमसिटी के चेयरमैन पंकज कुमार पाठक समेत 12 निदेशकों एवं अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले भी पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुआ था।

हैरानी की बात यह है कि लगातार मुकदमें तो दर्ज हो रहे हैं, लेकिन पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। गुडंबा में एफआईआर दर्ज कराने वाले निवेशकों ने कहा कि इसी हफ्ते कई अन्य निवेशक भी एफआईआर दर्ज कराने पहुंच रहे हैं।

शिकायतकर्ता धर्मेंद्र की तहरीर पर गुडंबा पुलिस ने 12 आरोपियों पर धारा 406, 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। हजारों की संख्या में निवेशकों का पैसा टाइमसिटी के चेयरमैन ने मार लिया है।n

ऐसे में कई निवेशक चेयरमैन पंकज पाठक के कार्यालय पहुंच रहे हैं तो कई अंबेडकरनगर स्थित घर पर पहुंच रहे हैं। पैसा किसी का वापस नहीं हो रहा है। ऐसे में निवेशकों ने एफआईआर दर्ज कराना शुरू कर दिया है।

अभी भी जारी है जमीनों की खरीद-बिक्री

टाइमसिटी के चेयरमैन निवेशकों का धन तो वापस नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन जमीनों की खरीद-विक्री अभी भी जारी है। एक हफ्ते पहले चेयरमैन पंकज पाठक ने पौने दो करीड़ रुपए की कीमत की एक जमीन अयोध्या में बेची है। जबकि 50 लाख कीमत की एक जमीन खरीदी भी है। इन खरीद फरोख्त के बाद भी निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.