Tips for Job: 2024 में तलाश रहे हैं नौकरी, इन 5 गलतियों से बचना जरूरी

Tips for Job: देश में 42 फीसदी ग्रेजुएट युवाओं (25 साल तक) को बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है। ये जानकारी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया रिपोर्ट 2023 के मुताबिक है। इसकी मुख्य वजह है कि युवा डिग्री तो हासिल कर रहे हैं, लेकिन खुद को भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार नहीं कर रहे। साथ ही रोजगार ढूंढ़ते समय वह ऐसी 5 गलतियां करते हैं, जो उन्हें नहीं करनी चाहिए।

आज के डिजिटल जमाने में नौकरियों का परिदृश्य बिल्कुल बदल चुका है। वर्तमान में बढ़ती टेक्नोलॉजी की वजह से 43 लाख करोड़ की इंडस्ट्री बन चुका डिजिटल सेक्टर युवाओं के लिए एक बड़ा जॉब मार्केट है। मैंकिंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट के अनुसार, 2025 तक डिजिटल सेक्टर 6 करोड़ से अधिक रोजगार देने वाला है। ऐसे में ये तय है कि जिसके पास डिजिटल स्किल होगी, उसे नौकरियों में हाथों-हाथ लिया जाएगा।

इन 5 गलतियां से आपको है बचना | Tips for Job

एक जॉब से नहीं चलेगा काम

अगर आप सिर्फ एक नौकरी हासिल कर लेने से जीवन में तरक्की कर लेंगे, ऐसा मानते हैं तो आज ही अपना माइंडसेट बदल लें। क्योंकि, अब एक नौकरी के भरोसे आप न ढंग से परिवार चला सकते हैं और न ही ग्रोथ हासिल कर सकते हैं। इसलिए, आप खुद को मल्टीपल जॉब फॉर्मेट में काम करने के लिए तैयार रखें।

अब डिजिटल स्किल सिर्फ एक विकल्प नहीं रहा

अभी तक लाखों युवाओं को ये लगता था कि करियर बनाने के लिए डिजिटल स्किल सिर्फ एक विकल्प है। लेकिन, आज डिजिटल स्किल सिर्फ एक विकल्प नहीं रहा बल्कि सबसे जरूरी स्किल बन चुका है, जो आने वाली हर जॉब के लिए काम आएगा।

फ्रीलांस जॉब भी बढ़िया विकल्‍प

वित्तीय असुरक्षा से बचने के लिए देश में आज भी हजारों युवा फ्रीलांस काम को पसंद नहीं करते हैं या उन्हें लगता है कि रेगुलर नौकरी ही सम्मानित पेशा है। जबकि, विश्व बैंक के डेटा के मुताबिक 2024 में न सिर्फ फ्रीलांस नौकरियां बढ़ेंगी, बल्कि इनका पे आउट्स भी बढ़ने जा रहा है।

YouTube की पुरानी ट्रेनिंग लेना बंद करें | Tips for Job

देश के लाखों युवा यूट्यूब या ऐप्स की मदद से डिजिटल मार्केटिंग सीखने का प्रयास करते हैं। उन पर रिकॉर्डेड वीडियो में उन्हें पुराने मैथड और पुराने आउटकम्स ही दिखते हैं, जिससे उन्हें नए मैथड, नई तकनीकि और नए सिलेबस की जानकारी नहीं हो पाती। इसलिए, अपनी डिजिटल स्किल ट्रेनिंग के लिए एक बेहतर संस्थान ही चुनना सही ऑप्‍शन रहेगा।

डिग्री पर निर्भरता का नजरिया बदलें

कोरोना संक्रमण के बाद 12वीं पास युवा 3 से 6 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्सेज से स्किल हासिल कर इंडस्ट्री में दाखिल हो रहे हैं और उन्हें 3 से 5 साल का स्नातक-परास्नातक रुचिकर नहीं लगता। ऐसे में अगर आप अभी तक 12वीं के बाद 5 साल डिग्री को देने की सोच रहे हैं तो आप जेन जेड से पीछे रह जाएंगे। अपना नजरियां बदलें और डिजिटल स्किल हासिल करने की ओर एक कदम बढ़ाएं।

 

Also Read : UPSC IFS Exam 2024: भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.