ईडी के सामने 13 सितंबर को पेश होंगे TMC नेता, इसी दिन होगी INDIA गठबंधन की पहली बैठक

Sandesh Wahak Digital Desk: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि वह 13 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल नेता अभिषेक को समन जारी कर पेश होने को कहा था। पार्टी में दूसरे नंबर के नेता अभिषेक बनर्जी से जब पूछा गया कि क्या वह ईडी के समन का पालन करेंगे, जिसके जवाब में उन्होंने हामी भरते हुए ‘हां’ कहा।

तृणमूल नेता ने रविवार को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से पूछताछ के लिए 13 सितंबर को उनके समक्ष पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अगर वह (अभिषेक) ईडी के समक्ष पेश होते हैं तो उन्हें विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की समन्वय समिति की पहली बैठक को छोड़ना पड़ेगा, जो उसी दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होनी है।

उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में 13 सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक होनी है, जिसका मै सदस्य हूं। लेकिन ईडी के निदेशक ने मुझे उसी दिन उनके समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए तृणमूल नेता ने कहा कि ’56 इंच के सीने वाले व्यक्ति की ऐसी कायरता और खोखलेपन पर कोई भी आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकता।’

केंद्रीय जांच एजेंसी ने स्कूल में नौकरी संबंधी घोटाले में शहर में ‘लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड’ के कार्यालय में छापेमारी की थी, जिसके कुछ सप्ताह बाद तृणमूल सांसद को समन जारी किया गया। ईडी ने दावा किया कि बनर्जी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

 

Also Read: 2024 चुनाव में पीएम मोदी की सत्ता से विदाई पक्की : लालू यादव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.