TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से दिया इस्तीफा, बताया ये कारण

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। उन्‍होंने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंपा है। मिमी चक्रवर्ती का कहना है कि वह अपनी सीट पर टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट से जीत हासिल की थी। मिमी ने कहा कि वह अपनी सीट पर टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं। दरअसल, उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपा है, इसलिए तकनीकी तौर पर उन्होंने सिर्फ अपने फैसले की घोषणा की है। इसे औपचारिक इस्तीफे के रूप में नहीं माना जाएगा।

मिमी चक्रवर्ती बंगाली इंडस्ट्री में मशहूर नाम है। उनका जन्म 11 फरवरी 1989 में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में फिल्म चैंपियन से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बंगाली इंडस्ट्री में 25 से ज्यादा सफल फिल्मों में काम किया। मिमी की लोकप्रियता को देखते हुए 2019 में उन्हें टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.