लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, SUV से मारी टक्कर फिर 50 मीटर घसीटा, छात्र की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां के सुशांत गोल्फ सिटी में थाना क्षेत्र में प्लासियो माल के पास एक तेज रफ्तार SUV सवार ने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती रही।

मौके पर मौजूद भीड़ शोर मचाती रही लेकिन कार सवार बेपहवाह कार को भगाता रहा। हालांकि कार सवार ने कुछ दूरी जाकर कार रोकी, उसके बाद छात्र को कार के अगले हिस्से से बाहर निकाला गया। आनन फानन में तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है।

मिली सूचना के मुताबिक छात्र पुरूषार्थ त्रिपाठी (24) जयपुरिया इंस्टीट्यूट से MBA कर रहा था वह बाइक से घर लौट रहा था। प्लासियो माल के पास पीछे से आ रही SUV  कार ने बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों के मुताबिक टक्कर के बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई। ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय कार दौड़ दी। लेकिन कार सवार तेज रफ्तार में कार भगाकर फरार हो गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू

इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने ही छात्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन डॉ़क्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्र की डायरी से मिले नंबर पर सूचना दी तो वह नंबर एक रिश्तेदार का निकला। सूचना मिलते ही रिश्तेदार मौके पर पहुंच गया। रिश्तेदार ने बताया कि पुरूषार्थ के पिता अमरेश त्रिपाठी देवरिया के डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

मृतक छात्र लखनऊ में वह वृंदावन कॉलोनी में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है।

Also Read : मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर और 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, 13 साल से था फरार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.