Ukraine: धमाकों से थर्राया कीव, मलबे से इमारत में लगी आग

यूक्रेनी वायुसेना (Ukrain Air Force) के प्रवक्ता यूरी इनहात ने कहा कि बृहस्पतिवार को किए गए हमलों के लिए संभवत: सोवियत काल में निर्मित एक्स-101 और एक्स-55 क्रूज मिसाइलों का उपयोग किया गया।

Sandesh Wahak Digital Desk: यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव में बृहस्पतिवार को तड़के धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी। शहर के सैन्य प्रशासन ने बताया कि विस्फोट के बाद गिरे मलबे से एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई। प्रशासन ने कहा कि रूस द्वारा किए गए हमलों से हुआ नुकसान अभी स्पष्ट नहीं है, न ही हताहतों की संख्या के बारे में तत्काल कोई जानकारी मिल सकी है।

रूस ने इस महीने नौवीं बार यूक्रेनी राजधानी को निशाना बनाया है। कैस्पियन क्षेत्र के रणनीतिक बमवर्षकों ने संभवतः क्रूज मिसाइलों से इन हमलों को अंजाम दिया। हमलों के बाद रूस के टोही विमानों ने यूक्रेन की राजधानी (capital of ukraine) के ऊपर उड़ान भी भरी।

धमाकों से नहीं हुआ कोई हताहत

कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेर्ही पोपको ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, हमलों के बाद दुश्मन की सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया। पोपको ने बताया कि धमाकों के बाद मलबा दो जिलों में गिरा और एक गैराज परिसर में आग लग गई, जिस पर जल्द काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि धमाकों में हताहत लोगों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी देशों द्वारा उपलब्ध कराए गए अत्याधुनिक हथियारों से और मजबूत हुई यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने इस हफ्ते की शुरुआत में रूस की ओर से कीव पर बड़े पैमाने पर किए गए हवाई हमलों को नाकाम करते हुए उसकी सभी मिसाइलों को मार गिराया था। यूक्रेनी वायुसेना (Ukrain Air Force) के प्रवक्ता यूरी इनहात ने कहा कि बृहस्पतिवार को किए गए हमलों के लिए संभवत: सोवियत काल में निर्मित एक्स-101 और एक्स-55 क्रूज मिसाइलों का उपयोग किया गया।

Also Read: पाकिस्तान में दो गुटों के बीच झड़प में 15 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.