महिला आरक्षण बिल को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, सोनिया गांधी बोलीं- यह अपना है

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की खबरों के बीच मंगलवार को कहा कि यह विधेयक अपना है।

सोनिया ने संसद परिसर में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख से सवाल किया गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि महिला आरक्षण विधेयक इस विशेष सत्र में लाया जा रहा है और आपकी यह मांग भी थी, तो आप क्या कहना चाहती हैं?

जवाब में उन्होंने कहा, यह (विधेयक) अपना है।

केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के समय वर्ष 2010 में महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा से पारित हुआ था। उस समय सोनिया संप्रग की अध्यक्ष थीं और मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे।

Also Read : Parliament Special Session: पुरानी संसद में सांसदों का फोटो सेशन, दोपहर से शुरू होगी लोकसभा की कार्यवाही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.