‘ये केवल दुकान का नाम बदलते हैं…’ केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी पर निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करते हैं उनकी दुकान असल में ‘अहंकार, तुष्टीकरण और झूठ की दुकान’ है. सिंधिया ने कहा कि ‘ये केवल दुकान का नाम बदलते हैं, सामान वही है’.

केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए दावा किया देश की जनता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाएगी. कुछ साल पहले तक कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे सिंधिया ने बगैर राहुल गांधी का नाम लिए कहा कि ‘ये कहते हैं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. इनकी दुकान तो नफरत की दुकान है, झूठ की दुकान है, तुष्टीकरण की दुकान है, अहंकार की दुकान है. ये केवल दुकान का नाम बदलते हैं, मगर सामान वही है.’

सिंधिया ने कहा कि कोई महाभारत, रामायण की बात करता है. कोई राम और रावण की बात कर रहा है. कोई जनेऊ धारी है. ये मुखौटा नहीं चलेगा. हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाने जा रहे हैं.

 

Also Read: Flying Kiss: ‘पहलवानों को कमरे में बुलाकर छाती पर हाथ रखने…’, स्मृति ईरानी पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.