UP: 18 छात्राओं ने हेडमास्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, आरोपी की तलाश शुरू

Unnao crime News: प्रदेश के उन्नाव जिले में एक उच्च प्राइमरी स्कूल की 18 छात्रों ने हेडमास्टर पर यौन शौषण का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है।

ये पूरा मामला सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के उच्च प्राइमरी स्कूल से सामने आया है। विद्यालय के रसोईया ने शिकायती पत्र में कहा कि प्रधानाध्यापक मेरे और स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ कई बार अश्लील हरकतें कर चुका है। रसोईया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

सरोसी गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसके बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। वह स्कूल में रसोईया के पद पर कार्यरत है। पिछले दिनों में स्कूल की बच्चियों ने बताया कि स्कूल प्रधानाध्यापक राजेश कुमार बच्चियों को अपने पास बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें व बदसलूकी कर गलत इशारे करते हैं।

आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू

उन्होंने बताया कि हम लोगों ने इस बात की शिकायत स्कूल की शिक्षिका से की। एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने स्कूल शिक्षिका से प्रधानाध्यापक की शिकायत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधानाध्यापक राजेश पर छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल की और आरोपित शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है।

तो वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को मामले की जानकारी होते ही टीम स्कूल पहुंच गई। 7 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 18 छात्राएं सामने आईं। जिन्होंने खेल-खेल में, पैसे देकर बहा फुसलाकर उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। टीम अभिभावकों और शिक्षकों के भी बयान लिए। छत्राओं ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार उन सभी को करीब दो वर्षों से अपने कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत करता है।

NCPCR की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने बताया कि छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों समेत 28 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। रसोईया की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read : किरकिरी: अय्याश पुलिसकर्मियों के कंधों पर सज रहे रंगीन मिजाजी के स्टार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.