UP BJP: कोर कमेटी की बैठक आज, मिशन 80 से जुड़े इन मुद्दों पर होगी चर्चा

UP BJP: 2024 लोकसभा चुनाव में मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी में बैठकों और मंथन का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बड़ी बैठक होनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 11:30 बजे यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी। बीते दिनों केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में तय बिंदुओं और बची हुई सीटों को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी।

वहीं, यूपी बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में विधान परिषद की 13 एमएलसी सीटों के प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा होनी संभव है। बता दें की विधान परिषद की सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होगा।

कोर कमेटी की इस बैठक में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी बैठक में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में सम्मालित होंगे।

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द!

वहीं, यूपी का मंत्रिमंडल विस्तार भी एक बार फिर सुर्खियों में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, योगी मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट का विस्तार कई मायनों में अहम होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.