UP Cabinet Expansion : RLD के दो विधायक बन सकते हैं मंत्री, यह नाम आ रहे सामने

UP Cabinet Expansion : प्रदेश सरकार में मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, जहां रालोद से जहां राजपाल बालियान को कैबिनेट और प्रदीप गुड्डू को राज्यमंत्री बनाने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार प्रदीप गुड्डू के सहारे कई मंडल साधने की कोशिश की जाएगी। सियासी गलियारों में शामली के थानाभवन से विधायक अशरफ अली के नाम की भी खूब चर्चा है, जहां कुछ लोगों का कहना है कि उनको भी यूपी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

बता दें कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान का नाम मंत्रालय की सूची में सबसे ऊपर बताया जा रहा है।

बता दें अगर एक मंत्रालय मिलता है तो बालियान को तवज्जो दी जाएगी। अगर दो मंत्रालय मिलते हैं तो मुस्लिम कोटे से सिवालखास या थानाभवन विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

देखने वाली बात यह होगी कि मंत्रालय की कुर्सी किसके हिस्से में आती है। दूसरी ओर बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान पिछले तीन दशक से पार्टी के साथ हैं, जहां साल 1996 में भारतीय किसान कामगार पार्टी के टिकट पर पहली बार खतौली से चुनाव जीते थे।

वहीं लगातार दो बार खतौली से विधायक रहे, परिसीमन में बुढ़ाना सीट बनीं तो साल 2022 में रालोद के टिकट पर यहां से विधायक बनें। वर्तमान में रालोद विधानमंडल दल के नेता हैं।

Also Read : Barabanki: सांसद उपेंद्र रावत ने वापस किया टिकट, बोले- निर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ूंगा चुनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.