यूपी निकाय चुनाव: सुभासपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इनको मिला लखनऊ से टिकट

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav Update) को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए। ऐसे में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

सुभासपा ने पांच मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी की। सुभासपा ने लखनऊ से अलका पांडेय को प्रत्याशी घोषित किया है।  प्रयागराज से महेश प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है। वाराणसी से आनंद तिवारी और गाजियाबाद से दयाराम भार्गव पर भरोसा जताया है। इसके साथ ही कानपुर से रमेश राजभर को टिकट मिला है।

प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के साथ ही ओपी राजभर ने कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav Update) के लिए सुभासपा पांच नगर निगम, 117 नगर पंचायत और 87 नगर पालिकाओं में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सुभासपा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।

ओपी राजभर ने दावा किया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सामाजिक मुद्दों को लेकर इस चुनाव में उतरेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल जनता अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। बुधवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस ओपी राजभर ने कहा कि इस चुनाव में घरेलू बिजली बिल माफी भी एक मुद्दा बड़ा होगा। इसके अलावा एक सामान फ्री शिक्षा के मुद्दे को भी उनकी पार्टी इस चुनाव में उठाने की कोशिश करेगी।

Also Read :- पुलिस मुठभेड़ में ढाई लाख का इनामी बदमाश Aditya Rana ढे़र, दर्ज थे 47 मुकदमे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.