UCC को लेकर UP सरकार लेगी बड़ा फैसला, CM योगी करने जा रहे हैं ये काम

Sandesh Wahak Digital Desk: यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर अब उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस पर अपनी चर्चाओं को काफी तेज कर दिया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही योगी सरकार इस मामले पर कोई बड़ा फैसला लेगी. जबकि उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने पहले ही समान नागरिक संहिता लागू करने पर अपनी सहमति दे दी है. लेकिन देश में UCC के प्रति माहौल को देखते हुए राज्य का विधि आयोग एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे स्थिति में इस संबंध में विधि आयोग जल्द ही यूपी सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपेगा.

UCC को लेकर राज्य विधि आयोग सौंपेगी रिपोर्ट

अब उत्तर प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून को लेकर प्रक्रिया काफी तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य विधि आयोग ने पहले ही UCC कानून को लागू करने पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इस संर्दभ में राज्य विधि आयोग का कहना है कि क्रिमिनल लॉ की तरह ही पूरे राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को भी लागू किया जाए.

ताकि इसमें सभी धर्मों के लोगों में सामान्य रूप से स्वीकार किया जाए. पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में समान नागरिक संहिता कानून को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. वहीं अब इस UCC कानून को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य की विधि आयोग एक बार फिर से इसकी तैयारी में जुट गई है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज हो गई है. यूपी का राज्य विधि आयोग जल्द ही इसे लेकर नए सिरे से अपनी सिफारिशें उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को सौंपने वाली है. इस स्थिति को देखने से ऐसा लगता है कि उत्तराखंड के बाद अब एक और भाजपा शासित राज्य यूपी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर आगे बढ़ने वाला है.

पिछले दिनों उत्तराखंड में UCC पर एक विशेष समिति का गठन करते हुए राज्य में लाखों लोगों से इस संबंध में राय लेकर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी गई थी. जिसके बाद अब उत्तराखंड विधानसभा में बिल पारित होते ही राज्य में यह कानून लागू हो जाएगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.