UP Lok Sabha Election: टिकट कटने पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान- कहा- ‘समय पर चीजें…’

UP Lok Sabha Election 2024: गाज़ियाबाद लोकसभा से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने टिकट कटने के बाद पहली प्रतिक्रिया जाहिर की है. दरअसल, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया.

इसके अलावा उन्होंने टिकट कटने पर भी अपना पक्ष रखा. केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भाजपा के कई सांसदों के टिकट कटने पर कहा कि पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है. और किसी व्यक्ति का टिकट निश्चित नहीं होता है, समय समय पर चीजें बदलती है और टिकट पाने वाला व्यक्ति भी बदलता है.

सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के माफिया मुख्तार अंसारी के घर जाने पर कहा कि कोई कहीं जाए हमसे मतलब नहीं है. और न ही हमें कोई फर्क पड़ता है, हम पार्टी और संगठन को आगे बढ़ाने पर कार्य कर रहे है, देश के विकास और प्रगति की तरफ अग्रसर है और कोई नेता कही जाए ये चिंता का विषय नहीं है.

सैकड़ों कुर्सियां खाली रही

इसके अलावा वीके सिंह ने कहा कि अपने को ईमानदार बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है, अन्ना के साथ मिलकर इंडिया अगेंस्ट करप्शन बनाया और उसमें मिले लाखों करोड़ों रुपए खा गए. वहीं, भाजपा सोशल मीडिया वालेंटियर्स की सभा को केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा संबोधित करते समय सैकड़ों कुर्सियां खाली रही.

भदोही जनपद के ज्ञानपुर में भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल विजय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया से संबंधित एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं और भाजपा के वालेंटियर्स को हर घर गांव गली मोहल्ले में जाकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों के प्रचार करने की बात कही है. इस दौरान भाषण के शुरूआत से खत्म होने के समय सैकड़ों कुर्सियां खाली रही जिसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि भदोही लोकसभा का अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा जल्द हो जायेगा और हम 400 सीट जीत इतिहास रचेंगे.

Also Read: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देवगढ़ में किया रोड शो, बोले- पीएम मोदी पर लोगों का बढ़ रहा विश्वास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.