UP Lok Sabha Election: सपा से मिला धोखा तो चंद्रशेखर आजाद ने दे दी अखिलेश यादव को चुनौती, कहा- जो कमजोर…

UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद को बड़ा झटका देते हुए नगीना सीट से मनोज कुमार को प्रत्याशी बना दिया है. जिस पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि वो इस सीट से चुनाव लड़ेंगे, भले ही वो अकेले मैदान में उतरें.

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद लंबे समय से नगीना सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने पहले ही एलान भी कर दिया था, ऐसे में उन्हें इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा हो रही थी. लेकिन आखिर वक्त में अखिलेश यादव ने उन्हें धोखा दे दिया. सपा ने यहां अपना प्रत्याशी उतारकर सारे समीकरण बदल दिए हैं.

सपा से मिले धोखे पर बोले चंद्रशेखर

सपा के इस कदम पर चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जो कमजोर होते हैं. वही किस्मत का रोना रोते हैं’… जिन्हें उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं.’ उनके इस बयान से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि चंद्रशेखर आजाद नगीना से चुनाव लड़ेंगे. भले ही उन्हें अकेले ही चुनाव क्यों न लड़ना पड़े.

चंदशेखर आजाद ने 15 मार्च को नगीना में एक बड़ी रैली कर अपनी ताकत भी दिखाने की कोशिश की, जहां उनके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग उनकी सभा में पहुंचे थ. इसके साथ ही अब आजाद समाज पार्टी ने यहां अपना चुनावी अभियान भी तेज कर दिया है. आज चंद्रशेखर ख़ुद चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे. वो आज करीब सात जगहों पर नुक्कड़ सभाएं करेंगे और लोगों से जनसंपर्क करेंगे.

Also Read: BSP Candidate Pooja Amrohi: केंद्रीय मंत्री के खिलाफ बसपा सुप्रीमो ने उतारा दमदार प्रत्याशी, दिलचस्प हुआ चुनाव

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पिछले काफी समय से सपा गठबंधन के साथ थे. कई कार्यक्रमों में वो अखिलेश यादव के साथ भी मंच पर नजर आए थे, जिसके बाद ये माना जा रहा था कि सपा उन्हें इंडिया गठबंधन में शामिल कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद अब चंद्रशेखर अपनी पार्टी के सिंबल पर ही चुनाव लड़ सकते हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.