UP Lok Sabha Elections: पश्चिमी यूपी से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे अखिलेश यादव, 12 अप्रैल को पीलीभीत में महारैली

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अब पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पश्चिमी यूपी के पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे।

पीलीभीत में 12 अप्रैल (शुक्रवार) समाजवादी पार्टी की रैली में कई बड़े कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस रैली में सपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों के समर्थक एक साथ नजर आएंगे। यूपी में सीट-बंटवारे समझौते के मुताबिक समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस को एक सीट दी गई है।

पीलीभीत से सपा ने भगवत सरन को बनाया उम्मीदवार

बता दें कि समझौते के मुताबिक पीलीभीत लोकसभा सीट सपा के खाते में गई है। इस सीट से सपा ने भगवत सरन गंगवार को टिकट दिया है। इस जनसभा के जरिए विपक्ष की एकजुटता का संदेश दिए जाने की कोशिश की जाएगी। पीलीभीत के बाद अखिलेश यादव का नगीना और बिजनौर भी जाएंगी। जहां वो अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करेंगे।

समाजवादी पार्टी के एक नेता ने बताया कि पीलीभीत में ‘INDIA’ गठबंधन के हिस्से के तौर पर सपा-कांग्रेस की महारैली आयोजित की जाएगी। पीलीभीत में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। एक रणनीति के तहत, अखिलेश यादव इस सीट से प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं। ये इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इस सीट पर तीन दशकों से गांधी परिवार का कब्जा रहा है। इस बार भाजपा ने वरुण गांधी का टिकट काटकर मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पीलीभीत में एक रैली को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा था।

Also Read: अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.