UP News : चुनाव में हार-जीत की शर्त लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया केस

UP News : बदायूं लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा और सपा प्रत्याशी की हार जीत पर शर्त लगाना दो लोगों को भारी पड़ा है, जहां पुलिस ने जुआ अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। यह कार्रवाई रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पतेई नासिर निवासी विओपाल की तहरीर पर की गई है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके गांव निवासी बिजेंद्र सिंह और नीरेश कुमार ने 2.30 लाख रुपये की दो दिन पहले शर्त रखी है। इस शर्त का अनुबंध स्टांप पर कराया गया है।

दो लोग गवाह बनाकर उनको शर्त की रकम भी जमा कर दी गई है। वहीं इसमें बिजेंद्र ने भाजपा प्रत्याशी की जीत और नीरेश ने सपा प्रत्याशी की जीत पर शर्त तय की है। यदि भाजपा प्रत्याशी की जीत होती है तो नीरेश कुमार द्वारा बिजेंद्र को 2.30 लाख रुपये दिए जाने हैं और सपा प्रत्याशी की जीत होती है तो बिजेंद्र द्वारा नीरेश को 2.30 लाख रुपये दिए जाने हैं।

विओपाल का कहना है कि इस शर्त से गांव में माहौल खराब हो सकता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जांच कराई गई थी। जांच के बाद कार्रवाई की गई है। जुआ अधिनियम के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

Also Read : Lok Sabha Election: कुशीनगर सीट पर सस्पेंस खत्म, स्वामी प्रसाद मौर्य ही लड़ेंगे चुनाव, बेटे ने वापस लिया नामांकन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.