UP News : मुख्तार के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में सुनवाई आज, बड़ी सजा का हो सकता है ऐलान

UP News : पूर्वांचल के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ आज यानि मंगलवार को असलहा लाइसेंस लेने में धोखाधड़ी केस की सुनवाई होगी। बता दें 36 साल पुराने केस में मुख्तार ने दो नाली बंदूक खरीदने के लिए फर्जी हस्ताक्षर कर लाइसेंस बनवा लिया और लंबे समय तक शस्त्र का उपयोग किया था।

वहीं मुख्तार के खिलाफ कोर्ट में अब तक दस गवाहों ने गवाही दी है, जहां MPMLA कोर्ट में आज इस केस में जिरह का आगाज होगा, मुख्तार को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। वहीं मंगलवार दोपहर 36 साल पहले फर्जीवाड़ा कर दोनाली बंदूक का लाइसेंस लेने के मामले में आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में सुनवाई होगी।

बता दें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बांदा जेल से मुख्तार अंसारी की पेशी कराई जाएगी। इस केस के गवाह और वकील फिजिकली कोर्ट में पेश होंगे, जहां अभियोजन पक्ष की दलीलों के बीच बहस के बाद बचाव पक्ष को जिरह का अवसर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में ​सीबीसीआईडी के अभियोजन अधिकारी उदय राज शुक्ल और एडीजीसी विनय कुमार सिंह रहेंगे।

Also Read : Ram Mandir: अयोध्या में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता और भक्त, जानिए क्यों हुआ ये बवाल?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.