UP News : सीएम की सभा में शव वाहन से आये लंच पैकेट, मामला सामने से मचा हड़कंप

UP News : ताजा मामला फर्रुखाबाद जनपद से सामने आ रहा है, जहां जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को आमसभा से भी बदतर तवज्जो दी, इस दौरान लंच पैकेट शव वाहन से मंगाकर लाभार्थियों में बंटवा दिए गए। वहीं मामला जब प्रकाश में आया तो जिम्मेदारों के हाथ-पांव फूल गए। आइये जानते हैं मामला विस्तृत से-

यह है पूरा मामला –

बता दें फर्रुखाबाद जनपद के सीएमओ कार्यालय में 27 वाहन अनुबंधित हैं। इसके अलावा 12 वाहन सरकारी हैं। वहीं बिना निरीक्षण के ही तेल का खेल चल रहा है। वहीं जब मुख्यमंत्री की सभा के लिए लंच पैकेट पहुंचाने की बारी आई, तो सीएमओ कार्यालय से शव वाहन की चाबी पकड़ा दी गई। मानवता को तार-तार करते हुए मुख्यमंत्री की सभा में जाने वाले लाभार्थियों को शव वाहन से ही लंच पैकेट बंटवा दिए गए।

इस बात की जब विभाग में चर्चा फैली तो आनन-फानन शव वाहन मंगाकर एल-2 अस्पताल में खड़ा करा लिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर कुछ जिम्मेदारों ने बताया कि शव वाहन पूरी तरह सैनिटाइज था।

कई बार तो उसी वाहन में बैठकर वे लोग कलक्ट्रेट में बैठक करने जाते हैं। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने बताया कि शव वाहन से लंच पैकेट ले जाने के मामले में उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट चक्र सिंह यादव को स्टोर से कायमगंज सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अप्रैल से यह आदेश प्रभावी होगा।

Also Read : गलत लोग सत्ता में आते हैं तो रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं : CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.