UP News : शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, बस पर डंपर पलटा, 12 लोगों की हुई मौत

UP News : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में बस सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं यह हादसा तब हुआ जब बस ढाबे पर खड़ी थी। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी और बस पर पलट गया, इस हादसे में 10 यात्री घायल भी हैं। वहीं बस सवार यूपी के सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी मंदिर जा रहे थे। करीब 80 लोग सवार थे। इस हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री बस के नीचे उतरे हुए थे। कुछ अंदर सो रहे थे।

डंपर में गिट्‌टी लदी थी, टक्कर के बाद बस में गिट्‌टी भर गई। अंदर लोग फंस गए। यह हादसा शनिवार रात 11 बजे के करीब हुआ। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस भी पहुंची। यात्री अंदर इस कदर फंसे हुए थे कि निकालना मुश्किल हो रहा था।

कोई डंपर के नीचे तो कोई बस की सीट में फंसा हुआ था। दूसरी ओर हादसा देखकर पुलिस ने और फोर्स बुलाई। तुरंत क्रेन और JCB को मंगवाया गया। तब जाकर डंपर और बस को अलग किया गया। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू में बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

बता दें रात 11 बजे बस ऋषि ढाबे के सामने सड़क किनारे खड़ी थी, जहां कुछ श्रद्धालु नीचे उतरकर खाना खा रहे थे जबकि कुछ बस में ही थे। तभी डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। वहीं टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 10-15 फीट बस आगे घिसटती हुई चली गई। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ढाबे पर मौजूद लोग और गांव के लोगों ने बस से घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पा रही थी।

Also Read : UP Lok Sabha Elections Voting : छठे चरण का मतदान खत्म, पांच बजे तक 52.02 फीसदी हुआ मतदान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.