UP News : अब नहीं बचेंगे अपराधी, टॉप-10 अपराधियों पर सरकार सख्त, दिया गया यह आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बेहद ही सख्त मानी जाती है, जहां भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में योगी सरकार की कानून व्यवस्था की मिशाल देती है। वहीं अब इस व्यवस्था को और भी दुरुस्त और सख्त करने के लिए सरकार ने जिला प्रशासन और जिला पुलिस के पेंच कसे हैं।

इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने एक पत्र लिखा है। प्रमुख सचिव ने यह पत्र सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नरों और पुलिस कप्तानों को लिखा है। वहीं इस पत्र में कहा गया है कि प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस नीति के तहत काम कर रही है। इसके साथ ही हर जिले के टॉप-10 अपराधियों को उनके अपराध में सजा दिलाना भी एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

जिसके तहत सरकार जिलों के टॉप-10 अपराधियों को दोषसिद्धि कराने और जल्द से जल्द उन्हें सजा दिलाने के लिए भी आदेश जारी कर चुकी है, इसकी नियमित समीक्षा भी की जा रही है।

प्रमुख सचिव ने इस पत्र में लिखा कि 25-03-2022 से 31-10-2023 तक जनपद सिद्धार्थनगर में सात, मेरठ में छ:, कौशाम्बी में छ:, उन्नाव में चार, राय बरेली चार, अयोध्या में चार, प्रयागराज में तीन, हापुड़ में तीन, देवरिया में चार, लखनऊ में तीन, बलरामपुर, दो, कन्नौज में दो, इटावा में दो, गौतमबुद्ध नगर में दो, फतेहपुर में दो, मुरादाबाद में दो, लाल्तिपुर में दो, जालौन में दो, अमेठी में दो अपराधियों की सजा कराई गई।

Also Read : UP News : शहीद कैप्टन के परिवार को सौंपा गया 50 लाख का चेक, यूपी सरकार के मंत्री ने ससम्मान दिया चेक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.