UP News : तीसरे चरण की वोटिंग की तैयारी शुरू, इन शहरों में स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण 7 मई को होने वाला है, जहां इस चरण में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं आंवला, और बरेली सहित कई निर्वाचन क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है।

बता दें तीसरे चरण के दौरान 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 94 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

इसके साथ ही मई की शुरुआत के साथ ही विभिन्न राज्यों में गर्मी की छुट्टियों की भी घोषणा कर दी गई है, जहां इस साल यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एनसीआर समेत ज्यादातर राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं गर्मी का आलम ये है कि अप्रैल के महीने में ही आसमान से आग बरसना शुरू हो गई थी, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गर्मी के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं, चिलचिलाती गर्मी की वजह से कई राज्यों में स्कूलों का समय में बदलाव किया गया तो वहीं कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

Also Read : CM योगी का डीप फेक वीडियो वायरल, UP STF ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.