UP News : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुआ बवाल, होली खेल रहे छात्रों को दौड़ाकर पीटा

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गुरुवार को होली खेलने के दौरान बवाल हो गया, जहां आरोप है कि होली खेल रहे छात्रों से एक धर्म विशेष के छात्रों द्वारा मारपीट की गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि होली खेल रहे कुछ लड़कों की पिटाई की जा रही है।

वहीं इसी वीडियो को देखने के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और वह हंगामा करने लगे, बवाल बढ़ने की आशंका को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात कर दिया गया है। छात्र आदित्य प्रताप सिंह का आरोप वह होली खेलने के लिए AMU कैंपस के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पहुंचा था, तभी वहां पर बड़ी तादाद में धर्म विशेष के छात्र आ गए और उन लोगों की पिटाई करनी शुरू कर दी।

AMU से मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे आदित्य ने बताया कि जैसे-तैसे कर वह लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे, आदित्य ने कहा कि अगर समय रहते अलीगढ़ SSP पुलिस फोर्स के साथ न पहुंचते तो कोई बड़ी अनहोनी हो जाती।

वहीं छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद बड़ी तादात में छात्र सिविल लाइन थाने पहुंचे, जहां छात्रों ने थाने का घेराव करते हुए मारपीट करने वाले आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, अन्यथा की स्थिति में छात्र थाने पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

Also Read : Badaun Double Murder Case : ‘हमारा घर बर्बाद किया है, जावेद को फांसी दो या मुठभेड़ में मारो’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.