UP News : प्रदेश में कल से 3 दिन भीषण गर्मी, 48 डिग्री तक जाएगा पारा

UP News : यूपी में आज मिला-जुला मौसम रहेगा, जहां 23 जिलों में आंधी-बारिश और 17 जिलों में लू का अलर्ट है। वहीं कल से अगले 3 दिन भीषण गर्मी पड़ेगी। तापमान 48 डिग्री तक पहुंचेगा। गर्मी के साथ ही उमस भी सताएगी। वार्म नाइट के चलते रातें भी गर्म होंगी।

मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया- अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं के आने से कई जिलों में रात में बादल छाए हैं। हवा की रफ्तार भी बढ़ी है। यूपी की हवा में नमी बरकरार है। इसकी वजह से कई जिलों को आज गर्मी से राहत मिलेगी हालांकि, कल से फिर गर्मी का दौर शुरू होगा।

8 जून को 29 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, रायबरेली, हाथरस, मैनपुरी।

9 जून को 35 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

अलीगढ़, हाथरस, सुल्तानपुर, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, रायबरेली, हाथरस, मैनपुरी।

Also Read : Loksabha Election 2024 : अखिलेश यादव इस सीट से दे सकते है इस्तीफा! फिर से चुनाव होने की संभावना

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.