UP News : योगी मंत्रिमंडल का अयोध्या दर्शन टला, यह वजह आ रही सामने

UP News : ताजा खबर यूपी से है, जहां अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने योगी मंत्रिमंडल का 1 फरवरी को प्रस्तावित रामलला दर्शन कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 फरवरी को मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अयोध्या में रामलला का दर्शन करने की घोषणा की थी।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों से फरवरी में रामलला के दर्शन करने नहीं जाने को कहा है। वहीं उनका मानना है कि अयोध्या में प्रतिदिन दो से तीन लाख रामभक्त रामलला के दर्शन कर रहे हैं, जहां मंत्रियों के काफिले और सुरक्षा व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी होती है।

इस कारण से प्रदेश सरकार ने भी एक फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया है, जहां अब मंत्रिमंडल के सदस्य 11 फरवरी को रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं।

Also Read : Lok Sabha Election: सपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, देखिए लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.