UP Nikay Chunav : कैंपेन सॉन्ग के जरिए चुनावी बिसात बिछाने में जुटी AAP

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आम आदमी पार्टी (AAP) के यूपी प्रभारी सांसद सांसद संजय सिंह ने रविवार को यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के लिए कैंपेन सॉन्ग लांच किया। सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग हमेशा से लोकप्रिय हुआ है, क्योंकि वह पार्टी उद्देश्य को सही ढंग से जनता के बीच पहुंचाता है।

उन्होंने कहा कि अगर 2015 के चुनाव की बात करें तो हमारा नारा था 5 साल केजरीवाल और इस नारे ने लोगों को इतना प्रभावित किया की जनता ने अगले 5 साल के लिए अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री चुना।

2020 के चुनाव में आप का था ये कैंपेन सॉन्ग

इसी तरह 2020 के चुनाव में आप का नारा था कि लगे रहो केजरीवाल और यही कारण था कि पिछले 5 साल का काम देखते हुए जनता ने अरविंद केजरीवाल को आगे भी सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और लगातार दूसरा मौका दिया।

आप (AAP) सांसद सिंह ने कहा यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के तरह ही पंजाब चुनाव में हमने फिर कैंपेन सॉन्ग लांच किया था कि ‘एक मौका केजरीवाल को और एक मौका आप को’ और वहां का परिणाम भी सभी जानते हैं कि वहां 92 सीटें प्राप्त हुई।

सांसद संजय सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में भी हम एक गीत लेकर आए हैं कि झाड़ू वाला आया कचरा साफ करेगा, केजरीवाल ही कचरा साफ करेगा और इस चुनावी गीत को हमारे बिहार के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री नितेश सिंह निर्मल ने लिखा है। जिसे अंतरा सिंह प्रियंका और लोकेश सिंह ने गाया है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव अभियान में इस गीत के माध्यम से हर गली, मोहल्ले, वार्ड, घर-घर तक आप के उद्देश्यों को पहुंचाएंगे।

सरकार ने जानबूझकर रायबरेली से आप प्रत्याशी पूनम किन्नर का पर्चा किया खारिज

सांसद संजय सिंह ने किन्नर समाज से आने वाली अपनी प्रत्याशी पूनम किन्नर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछली बार पूनम किन्नर रायबरेली से खड़ी हुई थी और इन्हें 8500 हजार वोट मिला था और इस बार भी नगरपालिका रायबरेली से खड़ी हो रही थी लेकिन इनका पर्चा खारिज कर दिया गया।

पूनम किन्नर का पर्चा बहाल किया जाए अन्यथा न्यायालय जायेंगे

आप (AAP) सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने किन्नर समाज के लिए कानून पारित किया है एवं उच्च न्यायालय और हाईकोर्ट ने समय-समय पर किन्नर समाज के अधिकारों की रक्षा करने का आदेश दिया है। इसके बावजूद भी योगी सरकार ने इनका पर्चा खारिज कर दिया क्योंकि यह किन्नर समाज से आती हैं।

सरकार ने जानबूझकर रायबरेली से AAP प्रत्याशी पूनम किन्नर का पर्चा किया खारिज

संजय सिंह ने कहा कि मैं योगी सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से कहना चाहता हूं कि इनका पर्चा खारिज न किया जाए क्योंकि अगर यह न्यायालय चली गई तो न्यायालय से सरकार को केवल फटकार ही सुनने को मिलेगी। उन्होंने कहा अगर राज्य सरकार चुनाव गलत ढंग से संपन्न करा भी देती है तो न्यायालय से इस चुनाव को रद्द कर कराया जाएगा। अपनी बात रखते हुए पूनम किन्नर ने कहा कि मेरे क्षेत्र में मेरे कार्य की प्रशंसा है और जनता का प्यार मिल रहा है। लेकिन जाति को बाधा बना कर मेरा पर्चा खारिज कर दिया गया। जबकि किन्नर समाज में जाति प्रमाण पत्र देने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

पूनम किन्नर ने कहा कि पिछले साल भी मैं चुनाव लड़ी थी तब किसी प्रकार का जाति प्रमाण पत्र नहीं मांगा गया था लेकिन आम आदमी पार्टी वहां से विजई होती हुई दिख रही है तो जाति को बाधा बनाकर मेरा नामांकन निरस्त कर दिया गया है।

Also Read :- लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों का 24वां राष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम योगी ने भर्तियों को लेकर कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.