UP Police: हेड कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर बने हजारों पुलिसकर्मी, आदेश हुआ जारी

UP Police Head Constable Promotion: यूपी पुलिस में तैनात हजारों हेड कांस्टेबल (Head Constable) का प्रमोशन किया गया है. लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) ने सिविल पुलिस के 2306 हेड कांस्टेबल को सीनिओरिटी के आधार पर सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस (Sub-Inspector Civil Police) के पद पर प्रमोशन प्रदान किया गया है.

इन सभी को वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस के पद पर प्रमोशन प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया गया है. जल्द ही अन्य हेड कांस्टेबल को भी प्रमोशन प्रदान किए जाने की तैयारी है.

बीते दिनों यूपी को 17 नए आईएएस अधिकारी (17 New IAS Officers) मिले हैं. केंद्र सरकार ने पीसीएस संवर्ग से आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाए 17 अधिकारियों की अधिसूचना जारी की थी. ये सभी अफसर चयन वर्ष 2022 के लिए प्रमोट हुए थे.

29 अगस्त, 2023 को यूपी पुलिस को 117 नए पुलिस सब-इंस्पेक्टर मिले थे. विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में 117 इंस्पेक्टरों को पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन प्रदान किए जाने की सहमति दी गई थी. प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने बताया कि प्रमोशन पाए पुलिस सब-इंस्पेक्टरों का आदेश जारी कर दिया गया है. प्रमोशन पाने वालों में 1990 से 1996 बैच तक के इंस्पेक्टर शामिल हैं.

 

Also Read: UP Law and Order: यूपी पुलिस का नया प्रयाेग, ऑफिसर देख सकेंगे लाइव ऑपरेशन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.