UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, ऐसे करें चेक

UP Police Constable Exam City Intimation 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी सूचना सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिटी इंटीमेशन स्लिप 10 फरवरी को जारी कर दी है। इसकी सूचना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है।

UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप में एग्जाम के लिए जिला का नाम, परीक्षा का समय और डेट की जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर विजिट करके सिटी इंटीमेशन स्लिप देख सकते हैं।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

यहां कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस) – 2023 के पद के लिए परीक्षा सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।

अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

परीक्षा शहर पर्ची चेक करें और डाउनलोड करें।

भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास लें।

इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 13 फरवरी को UPPRPB की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर यूपी पुलिस कांस्टेबल हॉल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

कब होनी है परीक्षा

आपको बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस) भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होनी है। पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.