मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर बढ़ी सियासी हलचल, केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘अखिलेश यादव जनता से…’

Sandesh Wahak Digital Desk: माफिया मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट सामने आने के बाद यूपी की सियासत एकाएक तेज हो गई। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विसरा रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि मुख्तार की मौत जहर से नहीं हुई थी। ऐसे में सपा नेता को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना फैशन हो गया है कि बीजेपी की सरकार है। तो फैशन लगा दो लेकिन सच्चाई छिपती नहीं है। अब अखिलेश यादव जनता से माफी मांगें। उन्होंने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे। अब रिपोर्ट आ गई है तो वो माफी मांगें।

विपक्ष पर केशव प्रसाद मौर्य ने लगाए आरोप

केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने अपराधियों का राजनीतिकरण किया है। उन्होंने दावा किया कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग अपराधियों को राजनीति के अंदर लेकर आए। उनको फायदा नुकसान होता होगा। बीजेपी ने न तो अपराधियों की राजनीति करनी है और ने ही राजनीति का अपराधीकरण करती है।

मौर्य ने कहा कि कांग्रेस इस बात का जवाब दे, 370 कौन लाया था? POK किसकी वजह से? 62 000 किलोमीटर चीन के पास कैसे है? भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस है। इन सारे सवालों का जवाब कांग्रेस को देना चाहिए। क्या कांग्रेस ने देश में आपातकाल नहीं लगाया था?

आपको बता दें कि बीते महीने मुख्तार अंसारी की मौत बांदा मेडिकल कॉलेज में हो गई थी। जिसके बाद यूपी में सियासत तेज हो गई थी। मुख्तार की मौत पर ने दावा किया जा रहा था कि उनको धीमा जहर दिया गया था। अंसारी परिवार और समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने भी यही दावा किया था।

Also Read: ‘देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है कांग्रेस…’ बागपत में बोले सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.