BJP ज्वाइन करने की चर्चाओं के बीच अजय राय का बड़ा बयान, बोले- भाजपा परेशान है क्योंकि…

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत में सियासी हलचल तेज है। ऐसे में नेताओं का दल-बदल का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को लेकर यूपी में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि अजय राय अब कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

तो वहीं इस पूरे मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान भी सामने आ गया है। जिसमें उन्होंने कहा कि “हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और हमेशा रहेंगे। कांग्रेस ने जो प्यार और सम्मान दिया है। हम उसका कर्ज नहीं उतार सकते। बीजेपी पक कटाक्ष करते हुए अजय राय ने कहा कि इस बार काशी में लड़ाई चौकस हो गई है और भाजपा परेशान हो गई है, डरी हुई है।

बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर से पांच लाख 81 हजार 22 वोट से विजयी हुई थे। जबकि दूसरे नंबर पर AAP अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल रहे थे। चुनाव में अरविंद केजरीवाल को दो लाख 92 हजार 238 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को महज 75 हजार वोट मिले थे।

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने एक बार फिर अजय राय पर दांव खेला है। इस बार समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है। अजय राय गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर पीएम मोदी को चुनावी टक्कर देने उतरेंगे। अब देखना ये होगा कि अजय राय इस बार पीएम मोदी को चुनावी टक्कर दे पाते हैं या पिछली बार की तरह मुंह की खानी पड़ सकती है?

Also Read: Lok Sabha Election: ब्रज क्षेत्र में बसपा का नए चेहरों पर दांव, क्या चुनावी बेड़ा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.