UP Politics : अखिलेश यादव विधानसभा सीट छोड़ेंगे, 36 सांसदों से मीटिंग के बाद किया ऐलान

UP Politics : कन्नौज से सांसद का चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने अपनी विधानसभा करहल को छोड़ने का निर्णय लिया है, जहां इसकी घोषणा उन्होंने सांसदों से मीटिंग के बाद शनिवार को लखनऊ में की। वहीं अब अखिलेश दिल्ली की राजनीति करेंगे। अखिलेश ने 2022 में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

जीत के बाद आजमगढ़ के सांसद पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। आजमगढ़ में उपचुनाव हुए, उसमें भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही अखिलेश ने सपा के सभी जीते हुए सांसदों की शनिवार को लखनऊ बुलाया। इसमें अखिलेश समेत 37 सांसद शामिल हुए। मीटिंग में मंथन के बाद उन्होंने विधानसभा सीट छोड़ने का ऐलान किया। अखिलेश ने कहा- PDA की रणनीति की जीत होने से देश में नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई।

अब समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ़ गई। वह जनता की एक-एक बात सुनें, उनके मुद्दों को उठाएं, क्योंकि जनता के मुद्दों की जीत हुई है। वहीं उन्होंने कहा-इस चुनाव में हमारे सांसदों ने लगातार मेहनत की। जनता के बीच रहे। यही वजह रही कि सपा ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की।

सरकार और प्रशासन पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा-हमारे एक सांसद वह हैं, जिन्हें जीत का सर्टिफिकेट मिल गया। दूसरे वह हैं, जिन्हें भाजपा की धांधली की वजह से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया। हम दोनों सांसदों को बधाई देते हैं। उम्मीद का दौर शुरू हो चुका है। जनता के मुद्दों की जीत हुई है।

Also Read : UP News : सरकारी चपरासी की मौत के बाद नौकरी मांगने पहुंची 3 पत्नियां, सभी ने शादी के सबूत भी पेश किए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.