UP Politics : पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बड़ा आरोप, बोले- टिकट वापस नहीं किया, BSP ने काटा है

UP Politics : उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को लेकर सियासत गरम हो गई है, जहां ‘बाहुबली’ धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला के चुनावी रेस से बाहर होने के बाद सीट पर सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। वहीं अभी तक कहा जा रहा था कि श्रीकला ने बसपा से मिले टिकट को लौटा दिया है लेकिन अब धनंजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

धनंजय सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी ओर से टिकट वापस नहीं किया गया है बल्कि उनकी पत्नी का टिकट काटा गया है, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि हमारी ओर से बसपा का टिकट वापस नहीं किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा और कई उम्मीदवारों का टिकट काट चुकी है लेकिन चर्चा और सफाई केवल जौनपुर पर क्यों हो रही है।

मैं किसी के दबाव में नहीं आया हूं, मेरी और बसपा सुप्रीमो मायावती से आखिरी बार 2013 में बातचीत हुई थी, हमारी ओर से टिकट वापस करने का पेशकश नहीं की गई है।

वहीं पत्नी श्रीकला के चुनाव मैदान से दूर होने के बाद जब धनंजय सिंह से पूछा गया कि अब उनके समर्थक क्या किसे वोट करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे समर्थक और मेरे वोटर किधर जाएंगे यह उनसे बात करने के बाद ही पता चलेगा। पूर्व सांसद ने कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ता तो निर्दलीय ही लड़ता लेकिन यह मेरी पत्नी को तय करना है।

Also Read : गाँधी परिवार का गढ़ बचाने की कवायद शुरू, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल बनाए गए पर्यवेक्षक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.