UP Politics: जातीय जनगणना को लेकर सीएम योगी का नया दांव, मायावती-अखिलेश को लग सकता है झटका!

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में जातीय जनगणना का मुद्दा गरमाना शुरू हो गया है। सपा ने गुरुवार को जातीय जनगणना का मुद्दा यूपी विधानसभा के दोनों सदनों में उठाया।

जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है। सीएम योगी ने विधान परिषद में इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार यूपी में जातीय जनगणना नहीं कराएगी। सीएम योगी ने साफ कहा कि ये मुद्दा केंद्र सरकार का है और प्रदेश सरकार की ऐसी जनगणना कराने की कोई योजना नहीं है।

विधान परिषद में इस मुद्दे पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सपा सदस्य सदन के बीचोबीच धरने पर बैठ गये। इसकी वजह से सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिये स्थगित कर दी गयी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सपा सदस्य संग्राम यादव द्वारा जातीय जनगणना कराने की योजना को लेकर पूछे गये सवाल का लिखित उत्तर नहीं में दिया।

उन्होंने कहा कि भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की संघ सूची के क्रमांक 69 पर जनगणना का विषय अंकित है। जनगणना कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा जनगणना अधिनियम 1948 एवं जनगणना नियम 1990 बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत जनगणना का कार्य किया जाता है। यह भारत सरकार द्वारा किया जाता है।

उधर, जातीय जनगणना के मुद्दे पर विधान परिषद में राज्य सरकार के जवाब से असंतुष्ट समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन के बीचोबीच धरने पर बैठ गये। इस वजह से कार्यवाही को कुछ देर के लिये स्थगित कर दिया गया।

Also Read : गूगल की गुगली : …तो सभी प्रोन्नत आईएएस अफसर अनुसूचित जाति के !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.