वरुण गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- नौकरियां नहीं दे रहे, पैसा बचाकर चुनाव में फेंकेंगे रेवड़ियां

Sandesh Wahak Digital Desk : भाजपा सांसद वरुण गांधी ने रोजगार के मद्दे पर एक बार फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी पद खाली हैं। घर घर में बेरोजगार हैं तो नौकरियां क्यों नहीं दे रहे, ताकि पैसा बचाकर चुनाव में रेवडिय़ां फेंकी जाएं। आटा-चावल मुफ्त में दिया जाए। दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को बिलसंडा के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया।

वरुण गांधी ने कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार बहुत घुस गया है। मैंने आज तक सांसद की तनख्वाह तक नहीं ली है। सरकारी गाड़ी से नहीं चलता हूं। लाभ लेने लगूंगा तो मन की बात बोल नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य नेताओं को देखिए। सबने बनने के बाद अपना कितना फायदा किया। उनकी पहले स्थिति क्या थी और आज की स्थिति देखिए। कहा कि युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।

परीक्षाओं पर भी उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि पहले इतनी परीक्षाएं होती थीं लेकिन अब जो परीक्षा में बैठता है तो तीन साल बाद रिजल्ट आता है। आधे पेपर तो कैंसिल हो जाते हैं। पहले इतनी नौकरियां होती है, लेकिन अब सब सिकुड़ गई हैं, क्योंकि सब प्राइवेट को बेच दिया है। प्राइवेट वाले दिल्ली-मुंबई के लड़के को रखेंगे या बीसलपुर के लड़के को।

भाजपा सांसद ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों को 10-20 हजार करोड़ का लोन मिलता है, लेकिन यहां आम आदमी के दो लाख का लोन मिलने में प्राण निकल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं दो हिंदुस्तान को नहीं देखना चाहता, जिसमें एक हिंदुस्तान के बच्चे विदेश में पढ़ें और नौकरी पाएं। दूसरे हिंदुस्तान में बच्चों के सपने छोटे हो, स्वास्थ्य भी ठीक न हो। नौकरी भी न मिल पाए। सिकुड़-सिकुड़ कर जीवन कटे।

Also Read : ‘सबके घर जाकर गणना तो हुई नहीं, मैं कैसे मान लूं कि…’, OP राजभर का…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.