UP politics : ओपी राजभर के बयान से बढ़ी सियासी हलचल, अखिलेश-मायावती कही ये बड़ी बात

Sandesh Wahak Digital Desk : अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान ने सियासी गहमा-गहमी तेज कर दी है। ओपी राजभर ने अखिलेश यादव और मायावती पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें दलित-पिछड़ों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है।

सियासी अटकलें ये भी हैं कि ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के लगातार संपर्क में हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में तालमेल की संभावनाएं तलाशने के लिए जल्द ही राजभर और बीजेपी नेतृत्व के बीच वार्ता हो सकती है।

इस बीच एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान उन्‍होंने सपा और बसपा पर बड़ा हमला करते हुए अखिलेश और मायावती को पिछड़े और दलितों का सबसे बड़ा दुश्‍मन बता दिया। वैसे राजभर बीच-बीच में 2024 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकता की बात भी करते हैं लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सपा से गठबंधन टूटने के बाद से ही उनका बीजेपी प्रेम जगजाहिर हो गया है।

हाल में दो सीटों पर सम्‍पन्‍न एमएलसी चुनाव में वह एक बार फिर डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ नज़र आए तो उनके और बीजेपी के फिर करीब आने की अटकलें तेज हो गईं। कयास लगने लगे कि क्‍या राजभर फिर से बीजेपी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे?

राजनीति में कोई किसी का दुश्‍मन नहीं होता

सूत्रों का यहां तक कहना है कि ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी नेताओं के बीच तालमेल के फार्मूले पर अंदरखाने काफी दिनों से बातचीत चल रही है। राजभर, बीच-बीच में इसके संकेत भी देते रहते हैं। वह अक्‍सर कहते हैं कि राजनीति में कोई किसी का दुश्‍मन नहीं होता। यह सम्‍भावनाओं का खेल है। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी नेताओं के बीच इन गुपचुप बातों को लेकर स्थिति अगले एक-दो हफ्ते में पूरी तरह साफ हो जाएगी।

राजनीति के जानकारों का कहना है कि राजभर घोसी, लालगंज, गाजीपुर, अम्‍बेडकरनगर, सलेमपुर, जौनपुर, बलिया और आजमगढ़ जैसी कई सीटों पर उसके लिए कारगर हो सकते हैं। लेकिन सियासत में कई गठजोड़ों का अनुभव कर चुके राजभर इस बार किन शर्तों पर बीजेपी के साथ जाएंगे और अंतत: चुनाव आते-आते ऊंट किस करवट बैठेगा, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्‍दबाजी होगी।

Also Read : रेलमंत्री दें तुरंत इस्तीफा, मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं- दिग्विजय सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.