UP Politics: आरएलडी के दो विधायक बनेंगे मंत्री, योगी मंत्रिमंडल में जल्द होंगे शामिल!

UP Politics: राष्ट्रीय लोकदल अब एनडीए का हिस्सा बन चुका है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जयंत सिंह की मुलाकात होने के बाद गठबंधन और सीटों के बंटवारे की बात भी लगभग तय हो चुकी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी की मुलाकात होगी। इसके बाद ही पीएम मोदी या अमित शाह की ओर से कुछ बड़ी घोषणा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार में रालोद के दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को जयंत चौधरी ने पार्टी के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया था। विधायकों संग जयंत ने केंद्रीय कार्यालय में बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया है। जयंत ने सभी विधायकों से राज्यसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान करने, साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। उन्होंने सभी विधायकों से मुस्लिम वोटरों से लगातार सम्पर्क बनाए रखने और उनके सुख दुख में शामिल होने के लिए भी कहा, ताकि रालोद से मुस्लिमों को जुड़ाव बना रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.