UP Politics: योगी मंत्रिमंडल विस्तार संपन्न, बीजेपी ने की सामाजिक तस्वीर दिखाने की कोशिश!

UP Politics: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का कैबिनेट विस्तार मंगलवार शाम संपन्न हुआ। लखनऊ स्थित राजभवन के गांधी सभागार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ और चार नए मंत्रियों की योगी कैबिनेट में एंट्री हुई। योगी सरकार में ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा व अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही योगी मंत्रिमंडल में अब 56 मंत्री हो गए हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई मंत्रियों के विभाग बदलने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौजूदा समय में कई मंत्रियों के पास दो से तीन बड़े विभागों की जिम्मेदारी है। सूत्रों की मानें तो मंत्रियों के विभाग कम होने की संभावना है। 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योगी मंत्रिमंडल में सामाजिक तस्वीर देखे जाने की बात सामने आ रही है। 22 सामान्य, 22 पिछड़े, 9 एससी, एक एसटी, एक सिख और एक मुस्लिम मंत्री मंत्रिमंडल में हैं। कहा जा रहा है की मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय संतुलन बैठाने की कोशिशें की गई हैं जो 2024 लोकसभा चुनाव में काफी अहम हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.