UP Politics : अमित शाह से चल रही योगी की मीटिंग, पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात

UP Politics : पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद दोनों की यह पहली और अहम मुलाकात है, अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम योगी राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से भी मिलेंगे।

इसके अलावा सीएम योगी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात का वक्त मांगा है। बता दें कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को यूपी में बड़ा नुकसान हुआ है। बीजेपी को यूपी में 33 सीटें मिली, जबकि समाजवादी पार्टी 37 और कांग्रेस 6 सीटें जीतने में सफल रही। यूपी में बीजेपी के कई दिग्गज तक हार गए, जिसमें कुछ कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी यूपी में हार की समीक्षा कर रही है। इस बीच योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की इस बैठक को अहम माना जा रहा है। अमित शाह से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ राजनाथ सिंह से भी मिलेंगे।

Also Read : Modi New Cabinet: मोदी 3.0 में इन 20 मंत्रियों का कटा पत्ता, स्मृति ईरानी-अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों की हुई छुट्टी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.