UP: मुख्तार अंसारी के परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें, गाजीपुर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के मुश्किलें अभी कम नहीं हो रही है। गाजीपुर पुलिस ने शिकायतों के आधार पर दो नए मुकदमें दर्ज किए हैं। पुलिस ने मुख्तार अंसारी और उनके परिवार वालों पर मुकदमा दर्ज किया है।

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, ‘गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा सबूतों के साथ मोहम्मदाबाद कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिसमें कहा गया कि सरकारी भूखंडों में हेराफेरी करके फर्जी दस्तावेजों के आधार जमीन को बेचने के मामले में मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी और उसके परिवार वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है’।

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘मुख्तार अंसारी की बहन फहमीदा अंसारी की सास के नाम से सरकारी भूखंडों में हेरफेर करके फर्जी कागजातो के आधार पर रातों-रात मुख्तार की बहन फ़हमीदा के नाम से ट्रांसफर कराकर इन सरकारी भूखंडों को प्लाटिंग करा के बेच दिया था।

उन्होंने बताया कि यह मामला साल 2002 का है। इस मामले में नगर पालिका परिषद मोहम्दाबाद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव द्वारा जांच के उपरांत मोहम्मदाबाद कोतवाली में 11 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें पुलिस द्वारा धारा 420, 467, 468 और 120B धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है।

पत्‍नी और बेटे संग दर्ज हुआ एक और मुकदमा

एसपी ने आगे बताया कि, ‘दूसरा मुकदमा गाजीपुर के मशहूर व्यापारी नेता अबू फखर खान ने सदर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी कमर्शियल भूखंड को तत्कालीन मऊ विधायक (MLA) मुख्तार ने जबरदस्ती रजिस्ट्री करवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। व्यापारी अबू फखर खान ने एफआईआर को कोतवाली गाजीपुर में दर्ज कराई है। जिसमें मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, अफरोज, अफ्शा अंसारी, अनवर शहजाद और आतिफ रज़ा यानी कुल आधा दर्जन लोगों के नाम से दर्ज हुआ है।

Also Read : …जब मंच पर छलके बृजभूषण सिंह के आंसू, वीडियो हो रहा वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.