UP: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास का घेराव, 6800 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

Lucknow News: राजधानी में बेसिक शिक्षा विभाग में 6800 पदों पर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। शुक्रवार (8 मार्च) को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आवास पहुंचे और यहां धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय की बात कही। अभ्यर्थियों ने बिना देरी किए तैनाती की मांग करते हुए नारे लगाए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी मौजूदगी रही। बाद में पुलिस ने अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेज दिया।

महिला दिवस पर प्रदर्शन में महिला अभ्यर्थी भी रहीं शामिल

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी रही। इन अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए बहुत कुछ करने के दावे करती हैं पर 600 से ज्यादा दिनों से धरना दे रहे महिला अभ्यर्थियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। लगातार घर से दूर रहकर धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है बावजूद इसके सुनवाई तो दूर, जिम्मेदार मिलने तक तैयार नहीं हैं।

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ लगातार गलत किया जा रहा हैं। बावजूद इसके इस वर्ग के सभी मंत्री और नेता भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि चयनित होने के बावजूद नियुक्ति नही मिली। अब कोर्ट के बहाने तैनाती देने में देरी की जा रही है।

Also Read: BJP-RLD Alliance: यूपी की इन 8 सीटों पर हार-जीत तय कर सकते हैं जयंत चौधरी, इसबार BJP को मिलेगा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.