UP: सपा नेता का आसिफ जाफरी का निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख

Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के नेता आसिफ जाफरी का चेन्नई में आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। जिसपर अखिलेश यादव ने दुख जताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आसिफ जाफरी पिछले कई दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें उपचार के चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां रविवार को उनका निधन हो गया। फिलहाल एयर एंबुलेंस के माध्यम से जाफरी का पार्थिव शरीर प्रयागराज लाया जा रहा है। जाफरी के प्रयागराज आवास पर समर्थकों के अंतिम दर्शन के बाद कौशांबी में उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

आसिफ जाफरी के निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है। जाफरी के निधन सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर गूंज गई है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘कौशांबी के चायल से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जनाब आसिफ जाफरी जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि!’

आपको बता दें कि जाफरी साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा की टिकट पर कौशाम्बी की चायल सीट से विधायक बने थे। इसके बाद साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वह बहुजन समाज पार्टी के ही टिकट से चुनाव लड़े, लेकिन इस बार वह हार गए थे। जिसके बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।

Also Read : लखनऊ से नैनीताल जा रही कार हुई हादसे का शिकार, चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.