UP Weather News: कड़ाके की ठंड से कांपा प्रदेश, घने कोहरे की चेतावनी

UP Weather News: इन दिनों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारे में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। दो तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं, साथ ही घना कोहरा और पाला पड़ने की चेतावनी भी दी गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के के मुताबिक प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा है। अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा, फुरसतगंज, मुजफ्फरनगर, उरई में शून्य दृश्यता रही। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, नजीबाबाद शीत लहर की चपेट में रहे। मेरठ में सीवियर कोल्ड वेव कंडीशन (तीव्र शीत लहर) चली।

मौसम विभाग ने कई इलाकों में घने कोहरे और शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, शामली, मुजफ्फरनगर बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर आसपास घना कोहरा रहने के आसार हैं।

जबकि फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में शीत लहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.