RO-ARO पेपर लीक पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, दिए सख्त आदेश

यूपी के सभी जिलों में बीते रविवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा...

UP R0-ARO Paper Leak Issue: यूपी के सभी जिलों में बीते रविवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित हुई थी. इस दौरान यूपी के कई जिलों में कुछ परिक्षार्थियों ने सुबह की पहली पाली में परीक्षा से पहले पेपर का सील टूटा होने की बात कहकर जमकर बवाल काटा था.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-ARO परीक्षा पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई थी. कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने एग्जाम के पेपर लीक लीक होने का दावा किया है. हालांकि, योगी सरकार ने इस पूरे मामले पर बड़ा फैसला लिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते रविवार को संपन्न हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश दिए गए हैं. अब इस पूरे मामले पर आयोग की कमेटी और एसटीएफ जांच करेगी.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में आयोग ने आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं. अभ्यर्थियों के द्वारा पेपर लीक की शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है.

UPPSC ने दिए आदेश

यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार द्वारा जानकारी दी गई है कि RO-ARO (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के सन्दर्भ में समाचार पत्रों में कुछ खबरें प्रकाशित हुई हैं. उपरोक्त को दृष्टिगत रखकर आयोग ने इस पूरी परीक्षा की जाँच हेतु एक आन्तरिक समिति का गठन किया है. और साथ ही साथ RO-ARO (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के सारे बिन्दुओं पर STF से जाँच कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिये शासन को अनुशंसा की गयी है. जांच के बाद परीक्षा की शुचिता को दृष्टिगत रखकर आयोग द्वारा उचित निर्णय लिया जायेगा.

Also Read: किसानों की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक बेनतीजा, आज दिल्ली की तरफ कूच करेंगे किसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.