UPI Payment Limit: अब एक दिन में यूपीआई से पेमेंट की सीमा 5 लाख तक, इस तारीख से मिलेगी सुविधा 

UPI Payment Limit: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते साल 8 दिसंबर को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए इसके ट्रांजैक्शन लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया। यूजर्स यह पेमेंट केवल हॉस्पिटल और शैक्षणिक संस्थानों को ही कर पाएंगे।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSBs) और APs को यह सुविधा 10 जनवरी, 2024 से प्रदान करने को कहा है। NPCI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, UPI के जरिए यूजर्स अब 5 लाख रुपये तक की पेमेंट 10 जनवरी से कर पाएंगे।

एनपीसीआई ने इसके लिए सभी बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर और API ऐप्स को यह सेवा प्रदान करने का आदेश दिया है। यूजर्स 5 लाख रुपये का तक पेमेंट यूपीआई के जरिए केवल वेरिफाइड मर्चेंट से ही कर पाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.