UPSSSC ने निकाली बंपर नौकरियां, 12वीं पास उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बंपर नौकरियां निकाली हैं। UPSSSC भर्ती 2023 के तहत यूपी में ग्राम विकास अधिकारी बनने का बेहतरीन अवसर है। उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा या अन्य बोर्ड से 12वीं पास हो गए हैं, तो ग्राम विकास अधिकारी बन सकते हैं।

इसके लिए UPSSSC ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट्स UPSSSC के ऑफिशियल पोर्टल के माध्यम से 12 जून से पहले आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-

  • ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक : 23 मई 2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक : 12 जून 2023
  • आवेदन फॉर्म को संशोधित करने की आखिरी दिनांक : 19 जून 2023

पदों का विवरण –

  • संगठन- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
  • पद का नाम- ग्राम विकास अधिकारी (VDO)

रिक्तियां- 1468

कैंडिडेट्स जो भी UPSSSC VDO Bharti 2023 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता 

जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट यानी 12वीं पास होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया 

कैंडिडेट्स का चयन प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET-2022) के स्कोर में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क 

कैंडिडेट्स को जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनको आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.