Us Presidential Election 2024 : बाइडेन ट्रम्प फिर होंगे आमने-सामने, अपनी पार्टियों से चुने गए राष्ट्रपति उम्मीदवार

Us Presidential Election 2024 : अमेरिका में नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर आमने-सामने होंगे, वहीं दोनों अपनी-अपनी पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार बाइडेन और ट्रम्प को पार्टी डेलिगेट्स का समर्थन मिल गया है, वहीं रिपब्लिकन पार्टी का प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने के लिए ट्रम्प को 1,215 डेलिगेट्स का समर्थन जरूरी था।

वहीं उन्हें 1,228 डेलिगेट्स का समर्थन मिला है, इसके साथ ही बाइडेन को डेमोक्रेटिक पार्टी से कैंडिडेट बनने के लिए कुल 1,969 वोट चाहिए थे, जहां उन्हें 2,107 वोट मिले। वहीं इस बाइडेन ने कहा कि मतदाताओं के पास अब इस देश के भविष्य के बारे में निर्णय लेने का विकल्प है।

हम लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। दूसरों को इसे तोड़ने नहीं देंगे। हम अपनी आजादी को चुनने और उसकी रक्षा करने का अधिकार बहाल करेंगे।

चरमपंथी यह हक छीन नहीं सकते। वहीं उम्मीदवार चुने जाने से एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अगर वो 2024 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो संसद पर हमले के आरोपी अपने सभी समर्थकों को रिहा करेंगे। इसके साथ ही 6 जनवरी 2021 को प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में जो बाइडेन ने ट्रम्प को हराया था। इसके बाद ट्रम्प ने इलेक्शन में धांधली का आरोप लगाया था, जहां ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने संसद पर हमला बोल दिया था। 1358 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

Also Read : Maldives Army Soldiers Withdrawal : भारतीय सैनिकों की वापसी हुई शुरू, 25 सैनिकों ने देश छोड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.