USA : क्रैश हुए अमेरिकी विमान का अब तक पता नहीं, कई लोग अभी भी लापता

 USA Osprey Aircraft Crash : जापान के तट पर क्रैश हुए अमेरिका के विशेष ऑपरेशन एयरक्राफ्ट के लिए सर्च अभियान अभी भी चल रहा है। बता दें कि अमेरिकी विमान जापान के याकुशिमा द्वीप पर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहीं यह विमान अमेरिका की 353वीं स्पेशल ऑपरेशंस विंग का एयर फोर्स सीवी-22बी ऑस्प्रे था।

जानकारी के अनुसार यह विमान अपने रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर था और हादसे के समय विमान में आठ लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार अभी तक विमान में सवार लोगों में से एक का शव बरामद हो गया है, अभी तक अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि क्रू के सदस्य लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

दूसरी ओर हादसे का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं है और लापता लोगों की तलाश के लिए आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जापानी कोस्ट गार्ड ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार करीब 2.47 बजे हुई, वहीं हादसे के बाद सभी ओस्प्रे विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी।

अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने इससे इनकार किया और कहा कि ऐसे कोई आदेश नहीं दिए गए हैं, हाल के सालों में कई ऑस्प्रे विमान हादसे के शिकार हो चुके हैं।

Also Read : हमास ने इजराइल के सामने रखी शर्त, इन खास बंधकों को छोड़ने के लिए कर दी ये मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.