Uterine Cancer: बच्चेदानी के कैंसर के 6 शुरुआती लक्षण जिन्हें नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Uterine Cancer: बच्चेदानी महिलाओं की प्रजनन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां भ्रूण का विकास होता है। लेकिन आजकल गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल और तनाव के कारण महिलाओं में गर्भाशय से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इनमें सबसे गंभीर समस्या बच्चेदानी का कैंसर है, जिसे एंडोमेट्रियल या यूटेराइन कैंसर भी कहा जाता है। इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पहचानना और समय रहते उपचार कराना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं बच्चेदानी के कैंसर के छह शुरुआती लक्षण:

1. पेट के निचले हिस्से में दर्द और ऐंठन

पेट के निचले हिस्से में लगातार दर्द और ऐंठन होना बच्चेदानी में कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर यह दर्द बार-बार महसूस हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

2. असामान्य ब्लीडिंग या स्पॉटिंग

पीरियड्स के अलावा अन्य दिनों में ब्लीडिंग या स्पॉटिंग होना गंभीर लक्षण हो सकता है। लंबे समय से ऐसी परेशानी होने पर डॉक्टर से जांच करवाएं।

3. लंबे समय तक पीरियड रहना

सामान्य से अधिक दिनों तक पीरियड्स चलना और अत्यधिक रक्तस्राव होना भी बच्चेदानी में कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में स्त्री रोग विशेषज्ञ से तुरंत संपर्क करें।

4. बार-बार पेशाब आना

कैंसर होने पर बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। पेशाब के दौरान दर्द और जलन महसूस होना भी इस बीमारी का लक्षण हो सकता है।

5. मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग या डिस्चार्ज होना

मेनोपॉज के बाद वेजाइनल ब्लीडिंग या व्हाइट डिस्चार्ज होना गंभीर संकेत हो सकते हैं। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलकर चेकअप कराएं।

6. शारीरिक संबंध बनाते समय दर्द

यौन संबंध बनाते समय अत्यधिक दर्द या असहजता महसूस होना भी बच्चेदानी के कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस समस्या को नजरअंदाज न करें और हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें। बच्चेदानी के कैंसर के ये लक्षण दिखने पर इन्हें साधारण समझकर इग्नोर न करें। समय रहते सही उपचार से इस बीमारी का इलाज संभव है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.