Uttarakhand Police Recruitment: सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती नोटिफिकेश जारी, ये है आवेदन की लॉस्ट डेट

UKPSC Police Recruitment 2024: उत्तराखंड पुलिस में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों को भरा जाएगा।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयुवर्ग में आरक्षित वर्ग को छूट का भी प्रावधान है।

एजुकेशन

  • सब इंस्पेक्टर और मुख्य आरक्षी के पदों पर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  • अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
  • 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स किया होना अनिवार्य है।

कैसे होगा सिलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन फिजिकल और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी।

बता दें कि एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट एवं प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.