Uttarkashi Tunnel Collapse : जल्द मिल सकती है खुशखबरी, मजदूरों को लेकर यह बड़ा अपडेट आ रहा सामने

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तरकाशी में टनल हादसे को 10 दिन पूरे हो गए हैं, जहां मजदूर अभी भी टनल के अंदर ही फंसे हुए हैं। वहीं 6 इंच की पाइप से मजदूरों को खाना-पानी और दवाई पहुंचाई जा रही है, इसके साथ ही साथ वॉकी-टॉकी के जरिए उनसे लगातार बातचीत की जा रही है।

ठीक इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है, जहां यह राहत भरी खबर दी है नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने। वहीं नीरज खैरवाल ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, इसे अगले 30 से 40 घंटे में सफलतापूर्वक खत्म किया जा सकता है, जिसके लिए सभी टीमें पूरी शिद्दत से लगी हुए हैं।

अब देश को टनल हादसे को लेकर जल्द ही खुशखबरी मिलने की उम्मीद है, उत्तरकाशी रेस्क्यू मिशन के नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने बताया कि रेस्क्यू कार्य तेज गरित से चल रहा है। रेस्क्यू पांच मोर्चों पर जारी है, बीते दिन रेस्क्यू टीम द्वारा टनल के आरपार की गई छह इंच की लाइफ सपोर्ट पाइपलाइन से मजदूरों तक डॉक्टर्स के निर्देशानुसार सॉलिड फूड पहुंचाया जा रहा है।
इसके साथ ही मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद भी तेजी से चल रही है।

Also Read : नोएडा के सेक्टर 74 में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलता दिखा बारातघर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.